कौशांबी के विकास को लेकर जय जवान जय मंच ने भरी हुंकार*
केवल लंबी चौड़ी बात करने और मंच माइक तक कौशांबी के जनप्रतिनिधि सीमित रह गए*

*कौशांबी के विकास को लेकर जय जवान जय मंच ने भरी हुंकार*
- *केवल लंबी चौड़ी बात करने और मंच माइक तक कौशांबी के जनप्रतिनिधि सीमित रह गए*
*कौशाम्बी* जनपद सृजन के 27 वर्ष बाद भी कौशाम्बी जनपद में जन सुविधाओं का अभाव है दूर दराज के गांव क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा है आवागमन में दिक्कत है नाली खड़ंजा का अभाव है कीचड़ गंदगी व्याप्त है साफ सफाई के लिए लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं आवा गमन के संसाधन गांव क्षेत्र में नहीं बहाल हो सके हैं प्रयागराज का महाकुंभ आने वाला है लेकिन तीर्थ स्थलों को प्रयागराज से नहीं जोड़ा गया है सरकारी बसें नहीं चलाई गई हैं विभिन्न मुद्दों को लेकर जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद पूर्व प्रत्याशी चायल विधानसभा ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को विकास मुद्दे को लेकर जन जागरूकता शुरू कर दी है चायल तहसील क्षेत्र के चारवा और तिल्हापुर में उन्होंने बैठक करके विकास के मुद्दे पर चर्चा की है कौशांबी जिले के विकास में लापरवाही के बाबत तो उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार की आलोचना की और साथ ही साथ उन्होंने कौशांबी के राज्यसभा सांसद लोकसभा सांसद विधान परिषद सदस्य और विधायकों की आलोचना करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की और कहा की इन नेताओं ने बीते 27 साल के दौरान अपने प्रतिनिधित्व क्षेत्र का विकास करने का बीड़ा उठाया होता तो कौशांबी जिले का विकास अधूरा नही रह जाता और कौशांबी के ऐतिहासिक स्थलों तक जन सुविधाओं का अभाव अब ना होता लेकिन इन नेताओं ने कौशांबी के विकास की ओर तनिक भी पहल नहीं किया है केवल लंबी चौड़ी बात करने और मंच माइक तक कौशांबी के जनप्रतिनिधि सीमित रह गए जिससे कौशांबी के ऐतिहासिक स्थल आज भी विकास के बाट जोह रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थल और तीर्थ स्थल तक संसाधन की कमी है यात्रियों का आना-जाना नहीं हो पाता तो ऐतिहासिक स्थल का विकास कैसे होगा उन्होंने कहा कि कौशांबी के जैन तीर्थ स्थल प्रभास गिर का पहाड़ मां शीतला धाम का मंदिर भोलेनाथ का पल्हाना घाट मंदिर कड़ा का किला कौशाम्बी का किला सहित विभिन्न ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसें तक नहीं चलाई गई है और जनप्रतिनिधि कौशांबी के विकास की लम्बी चौड़ी बात कर रहे हैं उन्होंने कौशांबी में विकास कराए जाने की एक बार फिर आवाज बुलंद की है और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कौशांबी के ऐतिहासिक स्थलों तक सरकारी बसों का संचालन तत्काल नहीं कराया गया तो जय जवान जय किसान मंच के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विकास मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे इस दौरान सुशील जयहिंद के साथ विपिन पटेल समाजसेवी भारत लोचन मनीष पटेल अजय पटेल वीरेंद्र चौरसिया शरद चंद्र राय शिवलाल यादव दीनानाथ महेंद्र पाल देवराज पाल राकेश जयसवाल मनजीत दीपू भैरव पासी बड़काऊ मनना लवकुश अनिल पांडे अमित त्रिपाठी व अनय दर्जनों समर्थक मौजूद रहे
सत्यम सिंह पत्रकार कौशाम्बी