Uncategorizedलोकल न्यूज़
सदर एसडीएम ने जांच किया सहज जन सेवा केंद्र का*

*सदर एसडीएम ने जांच किया सहज जन सेवा केंद्र का*
सरसवां। कौशाम्बी उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह ने अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री के लिए सहज जन सेवा केंद्र टेवां में शिवम सहज जन सेवा केंद्र पहुंच कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों को अधिक से अधिक जोड़ने हुआ किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ मिलते रहने के तहत सुझाव दिए सदर एसडीएम आकाश सिंह ने सहज जन सेवा केंद्र संचालकों को बताएं कि अधिक से अधिक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ा जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सके सरकार के द्वारा चलाई गई इस स्कीम का लाभ हर किसान प्राप्त कर सके इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
शासन के मनसा अनुसार शिवम सहजन सेवा केंद्र टेवां मैं सदर एसडीएम ने जांच के दौरान किसानों के फार्मर रजिस्ट्री के नामांकन से संतुष्ट थे
एडिटर इन चीफ नितिन सिंह