*वार्षिक समारोह सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक वैभव का अनूठा संगम*
विद्यालय प्रोग्राम

*वार्षिक समारोह सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक वैभव का अनूठा संगम*
मनौरी : कौशांबी एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में वार्षिक समारोह का आयोजन अत्यंत भव्यता के साथ किया गया। मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह, एडिशनल कमिश्नर GST और संस्थान के संस्थापक डॉ. वाचस्पति बारा विधायक होने के साथ-साथ एक प्रख्यात शिक्षाविद् और समाजसेवी हैं, जिन्होंने शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विशिष्ट अतिथि डॉ. माधुपति, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कौशांबी कार्यक्रम में उपस्थित हुई साथ ही एमवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की चेयरपर्सन प्रगति आर्या मैम, प्राप्ति आर्या मैम, आकृति मैम, और अनुभा मैम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया के दुष्परिणामों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को सामाजिक समस्याओं पर गहराई से विचार करने के लिए प्रेरित किया। नाट्य रूपांतरण ने यह संदेश दिया कि सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग ही समाज और युवा पीढ़ी को सशक्त बना सकता है।
डॉ. वाचस्पति ने अपने संबोधन में कहा,विद्या का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, अपितु समाज को नैतिकता और चेतना की दिशा में अग्रसर करना है।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक चतुर्वेदी और एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के विभिन्न शाखाओं से उपस्थित प्रधानाचार्य जैसे अनिल त्रिवेदी, केडी मोहित और संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम में क्रिसमस डे का उत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए पौधों के संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रखरता का परिचायक बना।
रिपोर्ट : एडिटर इन चीफ नितिन सिंह