लोकल न्यूज़

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के मंत्री ने दिए निर्देश*

*महाकुम्भ-2025 की तैयारियों से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के मंत्री ने दिए निर्देश*

*मण्डी सचिव मंझनपुर के अनुपस्थित रहने पर कठोर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिब्यांगजनों को कृत्रिम सहायक उपकरण एवं राष्ट्रीय पारिवारिक तथा वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित*

*कौशाम्बी।* प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह द्वारा शुक्रवार को उदयन सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ-2025 की तैयारियों एवं विभागीय समीक्षा बैठक की गई।मंत्री जी ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों से सम्बन्धित जनपद कौशाम्बी प्रयागराज से सटा हुआ जनपद होने के नाते कानपुर एवं चित्रकूट की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं एवं उनके वाहनों के रूकने के लिए हाइवे के किनारे आकस्मिक वाहन पार्किंग बनवाने के निर्देश दियें। उन्होंने वहॉ पर शौचालय, विद्युत, पानी एवं अलाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें। कहा कि पार्किंग स्थल में लगभग 200-300 वाहन पार्क किये जा सकें। उन्होंने वहॉ पर रूकने वाले श्रृद्धालुओं के खॉन-पॉन के लिए अस्थायी दुकानें खुलवाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने पार्किंग स्थल की सभी व्यवस्थायें राजपत्रित अधिकारी की देख-रेख रखने के निर्देश दियें। उन्हांने स्वाथ्य विभाग की टीम, एम्बुलेन्स एवं मोबाइल यूनिट इकाई को 24 घण्टे एलर्ट रहने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होंने कहा किसी भी श्रृद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने श्रृद्धालुओं के आवागमन वाले रूटों में पड़ने वाले चौराहों पर अतिक्रमण न फैलाने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्हांने अधिकारियों को हाइवे के किनारे वाले ग्राम के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सहयोग प्राप्त करने के भी निर्देश दियें।

मंत्री जी ने सभी अधिकारियों से कहा कि आमजन फरियादियों की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाय, जिससे आमजन/फरियादी को जिला स्तर या शासन स्तर तक न जाना पड़ें। उन्हांने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पीड़ित व्यक्ति को अवश्य न्याय मिलें तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। मंत्री जी ने सीएम डैशबोर्ड के तहत विभाग-चिकित्सा, पुलिस, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, राजस्व, वरासत, पैमाइश, नामांतरण, पंचायतीराज, कृषि, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, सेतु निगम, पी0डब्ल्यू0डी0, आकांक्षी ब्लॉक, विद्युत, मनरेगा, गौशाला, आबकारी, जल-जीवन मिशन, पर्यटन एवं उद्यान आदि विभाग सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंनें सभी अधिकारियों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय एवं पेंशन आदि से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय तथा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय।

मंत्री जी ने पीडीब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन सड़कों का भी निर्माण कार्य होना है, उसका टेण्डर कराकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य चालू कराया जाय। उन्हांने मण्डी परिषद के राजस्व की समीक्षा के दौरान बैठक में मण्डी सचिव, ओसा मंझनपुर के अनुपास्थित रहने पर मंत्री जी ने कठोर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होंने मण्डी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी परिषदों में जो भी चबूतरें किसानों के लिए बनाये गये है, वो किसी भी व्यापारी को न दिये जाय। इसके साथ ही उन्होंने मण्डी परिसरों में एक-एक स्वागत कक्ष बनाये जाने के निर्देश दियें।मंत्री जी ने पर्यटन की समीक्षा के दौरान कहा कि कौशाम्बी जनपद पर्यटन की दृष्टि से अलवारा झील का जल्द से जल्द सौन्दर्यीकरण कराये जाने के निर्देश दियें। मा0 मंत्री जी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों का लगातार निरीक्षण कर पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। विद्यालयों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार ही उपलब्ध करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयां में छात्रों की उपस्थिति कम है, वहॉ पर अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों से वार्ता कर छात्रों की उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने हर-घर नल से जल योजना की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जहॉ कही भी आपके द्वारा पाइप-लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ी जा रहीं है, उस सड़क को उसी हालत में न छोडकर, पहले उसे ठीक करायें तभी आगे का कार्य प्रारम्भ करायें।मंत्री जी ने पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और अथक प्रयास किये जाय, इसके लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उचित कार्यवाही भी की जाय। इसके साथ ही उन्हांने थानों में होने वाली जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के भी निर्देश दियें।

इस अवसर पर मंत्री जी ने दिब्यांगजनों बलराम, श्रीमती सुआकली, कबीर अहमद, लोकनाथ, इन्द्रमणि, सुनील कुमार, भौरव सिंह एवं मोहित भूपेन्द्र को कृत्रिम सहायक उपकरण यंत्र तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की लाभार्थी शोभा देवी एवं एवं वृद्धा पेंशन के लाभार्थी लाल चन्द्र को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल लाल बहादुर संजय गुप्ता, नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी एवं नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष श्रीमती कविता पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। तत्पश्चात मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट परिसर के वासवदत्ता सभागार में बनायी गई एनआईसी कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

*एडिटर इन चीफ नितिन सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!