पुलिस अधीक्षक कौशांबी रात्रि में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कौशांबी/ प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ-2025 को सकुशल संपन्न कराने, समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन,
प्रयागराज के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र,प्रयागराज के निर्देशन में जनपद कौशाम्बी के समस्त थाना क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य यातायात डायवर्जन व्यवस्था का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल के पॉइंट्स(सकाड़ा तिराहा,कोखराज टोल) पर स्वयं पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त कैमरे लगवाए जाने, मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, कतिपय स्थानों पर अतिक्रमण हटाए जाने एवं अन्य छोटी मोटी त्रुटियों में सुधार करने हेतु राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। रिहर्सल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी डायवर्सन पॉइंट पर उपस्थित रहे।
*विवेक कुमार मंडल ब्यूरो चीफ प्रयागराज*