देश

जाकिर हुसैन के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री, अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक तमाम सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Tabla Maestro Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम सेलेब्स ने जाकिर हुसैन की मौत पर दुख जताया है.

Celebs On Zakir Hussain Death: तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का फेफड़ों से संबंधित बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. वह 73 साल के थे. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने सोमवार को की. जाकिर हुसैन दुनिया के महानतम तबला वादकों में से एक के थे और उनकी मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी शोक में डूब है. अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, सोनाली बेंद्रे, रणवीर सिंह सहित तमाम सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर महान तबला विशेषज्ञ को श्रद्धांजलि दी है.

अमिताभ बच्चन ने जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “टी 5224 – .. एक बहुत दुखद दिन …” इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी, और लिखा, “एक प्रतिभा .. एक बेजोड़ उस्ताद .. एक अपूरणीय क्षति .. जाकिर हुसैन .. हमें छोड़कर चले गए ..”

करीना कपूर ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक
इस बीच, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन के साथ अपनी और रणधीर कपूर की एक तस्वीर साझा की थे. मशहूर तबला वादक के  निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने लिखा, “मैस्ट्रो फॉरएवर.”

अनूप जलोटा ने कहा संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान
वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने वीडियो शेयर कर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ली. अनूप जलोटा ने वीडियो में कहा, ” संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान, उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे. अभी दो घंटे पहले ही मुझे पता चला था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है, क्रिटिकल हैं. उनके जाने का मुझे बहुत अफसोस है, सारी दुनिया को अफसोस है. हिंदुस्तान के एक प्राइड ऑफ कंट्री होते हैं ना वो भी ऐसे ही थे. जब तबले का जिक्र होता है तो हमारा हिंदुस्तान उनके नाम से जाना जाता है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके पूरे परिवार को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे.”

रितेश देशमुख ने भी जताया दुख 
रितेश देशमुख ने भी ज़ाकिर हुसैन की तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन पर दुख जताया. रितेश ने लिखा, “जाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है. सर, आपका संगीत एक उपहार, एक खजाना था जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. महान जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.”

अरुणा ईरानी बोलीं- जाकिर हुसैन की कमाई खलेगी
जाकिर हुसैन के साथ फिल्म ‘साज़’ (1997) में काम करने वाली अभिनेत्री अरूणा ईरानी ने एबीपी न्यूज़ को दिये बयान में दिवंगत तबला वादक की मौत पर दुख जताया. अरुणा ईरानी ने कहा, ” जाकिर भाई के साथ एक फ़िल्म ‘साज़’ में काम किया था मैंने. उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बेहद अच्छा अनुभव था. वे एक बेहद सरल और सहज व्यक्ति थे और उनमें किसी भी तरह का कोई घमंड नहीं था.

हालांकि फ़िल्म में उनके साथ मेरा बहुत कम काम था, मगर उनके व्यक्तित्व को आसानी से समझा जा सकता था. जाकिर भाई स्वभाव से बेहद गुणी और अच्छे व्यक्ति थे और बेहद क़ाबिल किस्म के इंसान थे जो पूरी दुनिया जानती है. मुझे उनकी कमी बहुत खलेगी. वो एक बहुत महान आर्टिस्ट थे.

तलत अजीज ने जाकिर हुसैन संग अपनी वीडियो की शेयर
वहीं गायक और संगीतकार तलत अजीज ने जाकिर हुसैन संग अपनी कई तस्वीरों की एक वीडियो शेयर की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!