खेत के चारों ओर लगी कटीली तार की करंट के चपेट में आई महिला मौत*

*खेत के चारों ओर लगी कटीली तार की करंट के चपेट में आई महिला मौत*
- कौशाम्बी
खेत के चारों ओर लगाए गए कटीली तार में विद्युत करंट लगाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रोक लगाई है लेकिन उसके बाद कौशांबी थाना क्षेत्र के बनी खास गांव में खेत के चारों ओर लगी कटीली तार में विद्युत करंट उतर रहा था गेहूं के खेत में खाद डालने गई महिला खाद डालकर वापस लौट रही थी कटीली तार को वह पार करने लगी लेकिन विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है महिला पूर्व विधायक के परिवार की बताई जाती है मामले की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग पहुंचे गांव के तमाम लोग पहुंचे हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है मौके पर कौशाम्बी थाना पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी मिलते ही लेखपाल और बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक कौशांबी थाना क्षेत्र के बानी खास गांव निवासी जगरानिया दिवाकर उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी तीरथ दिवाकर रविवार की दोपहर को अपने गेहूं के खेत में खाद डालने गई थी खाद डालकर जगरनिया वापस घर लौट रही थी रास्ते में दूसरे के खेत के चारों ओर कटीली तार लगी थी जिसमें करंट दौड़ रहा था महिला को कटीली तार में विद्युत करंट की जानकारी महिला को नहीं थी और महिला कटीली तार को छलांग लगाकर निकलने की कोशिश कर रही थी इसी बीच कटीली तार के विद्युत करंट की चपेट में महिला आ गई और तार में महिला फस गई बचाव के लिए महिला चिल्लाती कराहती रही लेकिन उसकी आवाज रुक गई करीब आधे घंटे तक महिला विद्युत करंट की तार की चपेट में आने से मौके पर तड़पती रही और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है मामले की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई घटना की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक लाल बहादुर को मिली वह भी मौके पर पहुंच गए हैं कौशांबी थाना की फोर्स मौके पर पहुंची है और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सत्यम सिंह पत्रकार कौशाम्बी