Uncategorized
*भागते बदमाशों का कैसे पीछा करेंगी संदीपन घाट थाना पुलिस*

*भागते बदमाशों का कैसे पीछा करेंगी संदीपन घाट थाना पुलिस*
*कौशांबी।* संदीपन घाट थाना पुलिस के सरकारी वाहन की मरम्मत के नाम पर लगातार बजट खर्च हो रहा है लेकिन उसके बाद भी संदीपन घाट थाना पुलिस का सरकारी वाहन पूरी तरह से ठीक नहीं दिखाई पड़ रहा है गस्त के दौरान अक्सर पुलिस का वाहन रास्ते में खराब होने से खड़ा हो जाता है और पुलिस कर्मियों को धक्का लगाकर पुलिस वाहन स्टार्ट करना पड़ता है अब सवाल उठता है कि भागते बदमाशों का पीछा करने के दौरान पुलिस का वाहन यदि खराब हो गया तो बदमाश इस मौके का फायदा उठाकर भाग निकलेंगे और पुलिस ने उन्हें ताकती रहेगी पुलिस वाहन में लगातार खराबी रहने के चलते पुलिस वाहन की मरम्मत पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
सत्यम सिंह पत्रकार कौशाम्बी