डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: प्रकाश दुबे भगवतपुर: आज भगवतपुर चौराहा में भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई उनके विचारों

डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: प्रकाश दुबे
भगवतपुर: आज भगवतपुर चौराहा में भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई उनके विचारों में स्वतंत्रता, समानता, बंधुता और न्याय के सिद्धांत शामिल थे वे एक महान समाज सुधारक, न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और संविधान निर्माता थे उनका कहना था”शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो।” बाबा साहब के सपनों को सवार रही है सरकार व शून्य की खोज करने वाले महान गणितज्ञ श्री आर्य भट्ट जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया गया
इसी क्रममें में प्रकाश दुबे हिंदू जागरण मंच जिला सह संयोजक , मान बाबू सिंह भागीरथी सिंह , सूरज सिंह (युवा समाजसेवी) राहुल प्रजापति, स्वतंत्र प्रजापति, रोहित पटेल इत्यादि लोग मिल के पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन किए।